Concept of Sarvodaya: Gandhian Paradigm

सर्वोदय की अवधारणा: गांधीय प्रतिमान

Authors

  • Dr. Jitendra Kumar Soni MD, NHM, Rajasthan

DOI:

https://doi.org/10.53573/rhimrj.2022.v09i03.002

Keywords:

Conceptual Discussion, Dimensions of Sarvodaya Concept, Gandhi Perspective, Democracy, Civil Rights, Gandhian Vision, Women's Discourse in Sarvodaya

Abstract

The great idea of ​​Sarvodaya was in Gandhi's mind from the very beginning, which was flourishing in sync with ancient Indian philosophies like Buddha and Jain philosophy and scriptures in which Gita was main etc., but he was engaged in further refine this idea. Through this concept, Gandhi seeks the welfare of all individuals without any discrimination. It is based on the idea that the welfare of every individual can happen only when there is welfare of the entire members of the society.

Today, when the world is sitting on a pile of atoms, which can blow up at any time with a bang. The ongoing Russo-Ukraine war is an example of this. In such a situation, this concept is a ray of hope, which nurtures truth, non-violence and love for the whole world, in which everyone can be well-being. It talks about duties rather than rights. Due to which all conflicts automatically come to an end. In fact, it teaches individuals a new way of living which is free from violence and injustice.

Therefore, the purpose of the present research paper is to present the context that all the problems prevailing at present, whether it is political, social or economic, can be solved by this idea. The true democracy that the present world is looking for can be possible only from Sarvodaya Samaj which will be classless, exploitation free and discrimination free society.

Abstract in Hindi Language: 

सर्वोदय का महान् विचार गांधी के मन में प्रारंभ से ही था, जो कि प्राचीन भारतीय दर्षन जैसे बुद्व और जैन दर्शन तथा धर्मग्रन्थों जिनमें गीता मुख्य थी आदि का समन्वय करते हुए पनप रहा था, किन्तु इस विचार को वे अधिक परिष्कृत करने में लगे हुये थे। इस अवधारणा के माध्यम से गांधी सभी व्यक्तियों का बिना किसी भेदभाव के कल्याण चाहते है। यह इस विचार को लेकर चलती है कि प्रत्येक व्यक्ति का भला तब ही हो सकता है जबकि समाज के सम्पूर्ण सदस्यों का कल्याण हो।

आज जब विष्व परमाणु के ढ़ेर पर बैठा है जो कभी भी एक धमाके के साथ उड़ सकता है। वर्तमान में चल रहा रूस-यूके्रन युद्व़ इसका उदारण है। ऐसे में यह अवधारणा आशा की किरण है जो सम्पूर्ण विष्व के लिए सत्य, अहिंसा और प्रेम को पोषित करती है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण हो सके। यह अधिकारों की बात न करके कर्तव्यों की बात करती है। जिससे समस्त संघर्षों का अन्त स्वतः ही हो जाता है। वस्तुतः यह व्यक्तियों को जीने की एक नयी पद्वति सिखाती है जो कि हिंसा व अन्याय से मुक्त है।

अतः प्रस्तुत शोध पत्र का उद्वेश्य यही संदर्भ प्रस्तुत करना है कि वर्तमान में व्याप्त सभी समस्याओं चाहे वह राजनीतिक, सामाजिक या आर्थिक हो, का समाधान इस विचार द्वारा किया जा सकता है। वर्तमान विश्व जिस सच्चे लोकतंत्र की तलाश में है, वह सर्वोदय समाज से ही संभव हो सकता है जो वर्गविहीन, शोषणहीन और भेदभावविहीन समाज होगा।

Keywords: अवधारणात्मक विवेचना, सर्वोदय धारणा के आयाम, गांधी परिप्रेक्ष्य, प्रजातंत्र, नागरिक अधिकार, गांधीय द्वष्टि,  सर्वोदय में स्त्री विमर्श

Published

2022-03-25

How to Cite

Soni, J. K. . (2022). Concept of Sarvodaya: Gandhian Paradigm: सर्वोदय की अवधारणा: गांधीय प्रतिमान. RESEARCH HUB International Multidisciplinary Research Journal, 9(3), 08–16. https://doi.org/10.53573/rhimrj.2022.v09i03.002