Farmer and laborer references in Premchand's stories
प्रेमचन्द की कहानियों में किसान और मजदूर संदर्भ
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2022.v09i03.007Keywords:
rural life, laborers, farmers, backward classesAbstract
Premchand's novels Godan and Rangbhoomi related to farmers and laborers are such works, which if called the epic story of laborers, farmers and Dalit victims and women victims, then it will not be an exaggeration because India being an agricultural country, farmers and laborers are the foundation of Indian culture. The stories of Premchand's Poos Ki Raat, Sava Seer Wheat, Muktimarg, Algyozha, Demolition etc. are mainly focused on the life of the farmer. The full depiction of rural life that we get in Premchand's literature is rare elsewhere, in his fiction, in spite of the predominance of the mainstream farmers of the society at that time, the Dalits, farm-labourers, Bhabbuje, living in the margins of rural life, Poor-farmers, shepherds, kanjars, tailors, etc. all came under his gaze with their heat and sorrow. Such marginalized characters are seen in their stories.
Abstract in Hindi Language:
प्रेमचन्द के किसान व मजदूरों से संबंधित उनके उपन्यास गोदान और रंगभूमि ऐसी रचनाएँ है जिनको मजदूर, किसान और दलित पीडित व महिला पीडित की महागाथा कहा जाये तो अतिशयोक्ति न होगी क्योकि भारत एक कृषि प्रधान देश होने के कारण किसान व मजदूर भारतीय संस्कृति का मूलाधार है। प्रेमचन्द की पूस की रात, सवा सेर गेहूँ, मुक्तिमार्ग, अलग्योझा, विध्वंस आदि कहानियाँ मुख्य रूप से किसान जीवन पर केन्द्रित है। ग्रामीण जीवन का जितना भरा पूरा चित्रण हमे प्रेमचन्द के साहित्य में मिलता है वह अन्यत्र विरल है इन्होने अपने कथा साहित्य में तात्कालीन समय में समाज के मुख्यधारा के किसनों की प्रधानता के बावजूद ग्रामीण जीवन के हाशिए में जी रहे दलित, खेत-मजदूर, भड़भूजे, गरीब-किसान, घसियारे, कंजड़, दर्जी आदि सब उनकी निगाह के दायरे में अपने ताप-त्रास के साथ आये। इनकी कहानियों में ऐसे ही हाशिए के विभिन्न चरित्र देखने को मिलते है।
Keywords: ग्रामीण जीवन, मजदूर, किसान, पिछडे वर्ग