Study of Academic Performance in Adolescence

किशोरावस्था में शैक्षणिक प्रदर्शन का अध्ययन

Authors

  • Dr. Avanish Kumar Singh Assistant Professor, (Education Department), Teacher Training college, Industrial Area, Gaya (Bihar)

DOI:

https://doi.org/10.53573/rhimrj.2025.v12n2.016

Keywords:

Students, Mental Health, Impact of Online Education, Education System, Classroom Environment

Abstract

During the COVID-19 pandemic, the rapid transformation of the education system firmly replaced traditional classroom teaching with online education. While this digital shift created numerous opportunities in the field of education, its adverse effects were also deeply reflected in students’ mental health. On one hand, online education provided students with the freedom to learn from home; on the other, it placed them in a socially, emotionally, and psychologically isolated and pressured environment. Excessive reliance on technological platforms, lack of physical activity, minimal interpersonal interaction, and the compulsion to remain in front of screens for extended periods have had detrimental effects on students’ mental well-being. The greatest drawback of online education has been its tendency to distance students from social contact and the classroom environment. In the traditional education system, interactions with teachers and peers, participation in sports, and engagement in group activities not only contributed to academic growth but also played a vital role in maintaining mental balance and developing social skills among students.

Abstract in Hindi Language: कोविड-19 महामारी के दौरान जिस तेजी से शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन आया, उसने पारंपरिक कक्षा शिक्षण की जगह ऑनलाइन शिक्षा को मजबूती से स्थापित कर दिया। हालांकि इस डिजिटल बदलाव ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अवसर उत्पन्न किए, वहीं इसके दुष्परिणाम भी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरे रूप से परिलक्षित हुए। ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा ने एक ओर जहां छात्रों को घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने की स्वतंत्रता दी, वहीं दूसरी ओर इसने छात्रों को सामाजिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक प्रकार की एकाकी और दबावपूर्ण स्थिति में डाल दिया। तकनीकी माध्यमों पर अत्यधिक निर्भरता, शारीरिक गतिविधियों की कमी, पारस्परिक संवाद की न्यूनता और निरंतर स्क्रीन पर बने रहने की विवशता ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। ऑनलाइन शिक्षा की सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि यह विद्यार्थियों को सामाजिक संपर्क और कक्षा वातावरण से दूर करती है। पारंपरिक शिक्षा प्रणाली में शिक्षक और सहपाठियों के साथ होने वाला संवाद, खेलकूद, सामूहिक गतिविधियां आदि न केवल शैक्षिक विकास में सहायक होती थीं, बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक संतुलन और सामाजिक कौशल के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थीं।

Keywords: छात्र, मानसिक स्वास्थ्य, ऑनलाइन शिक्षा के प्रभाव, शिक्षा प्रणाली, कक्षा वातावरण

References

शर्मा, आर. (2021). ऑनलाइन शिक्षा और किशोरों का मानसिक स्वास्थ्य. नई दिल्ली: ज्ञानदीप प्रकाशन।

मिश्रा, पी. (2020). कोविड-19 काल में शिक्षा और मनोवैज्ञानिक प्रभाव. वाराणसी: भारती बुक डिपो।

सिंह, ए. (2022). डिजिटल लर्निंग और छात्रों का मानसिक तनाव: एक अध्ययन. लखनऊ: सार्थक पब्लिकेशन।

गुप्ता, एस. (2021). ऑनलाइन पढ़ाई का बच्चों के मनोविज्ञान पर प्रभाव. दिल्ली: बाल मनोविज्ञान संस्थान।

वर्मा, एन. (2023). कोरोना महामारी में विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति. भोपाल: शिक्षा संवाद प्रकाशन।

चौधरी, के. (2021). ऑनलाइन शिक्षा बनाम पारंपरिक शिक्षा: मनोवैज्ञानिक विश्लेषण. जयपुर: शोध प्रकाशन।

जोशी, एम. (2020). मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य और ऑनलाइन कक्षाएं. पुणे: आधुनिक शिक्षा प्रकाशन।

त्रिपाठी, एल. (2022). छात्रों में अवसाद और चिंता के कारण: एक ऑनलाइन शिक्षा पर आधारित अध्ययन. इलाहाबाद: नवीन शोध अकादमी।

तिवारी, डी. (2021). ऑनलाइन शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों में सामाजिक अलगाव और मानसिक स्वास्थ्य. पटना: शिक्षा विमर्श प्रकाशन।

कपूर, आर. (2023). डिजिटल शिक्षा और बाल मानसिक स्वास्थ्य. मुंबई: प्रेरणा बुक्स।

यादव, के. (2021). स्कूली छात्रों की मानसिक चुनौतियाँ और ई-लर्निंग. नागपुर: नूतन पब्लिकेशन।

शुक्ला, वी. (2022). महामारी काल की शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थी मानसिकता पर प्रभाव. वाराणसी: ज्ञान विस्तार प्रकाशन।

Downloads

Published

2025-02-19

How to Cite

Singh, A. K. (2025). Study of Academic Performance in Adolescence: किशोरावस्था में शैक्षणिक प्रदर्शन का अध्ययन. RESEARCH HUB International Multidisciplinary Research Journal, 12(2), 120–127. https://doi.org/10.53573/rhimrj.2025.v12n2.016