The crisis of identity and the voice of resistance: Tribal Literature
अस्मिता का संकट और प्रतिरोध का स्वर: आदिवासी साहित्य
DOI:
https://doi.org/10.53573/rhimrj.2022.v09i05.005Keywords:
Resistance, Tribalism, Imperialism, Struggle, AttitudeAbstract
Literature creates a new society. Provides new condition and direction to the society. In the late twentieth century, new social movements appeared in India. Dalits, women, tribals and tribal communities, through new solidarity, opposed exploitation towards themselves and launched a collective campaign for the emancipation of the entire community. Along with the socio-political movement, the literary movement was also the main part of this campaign. Dalit discourse and women discourse are the result of this. In the identity discourses that came to light after independence, the newest discourse after Dalit discourse and women discourse is tribal discourse. Now tribal literature containing tribal consciousness has made its presence felt on the Hindi literature board. After decades of struggle and resistance, today tribal literature is being brought under the central periphery as an autonomous subject, tribal society and literature are being discussed continuously. But like the tribal society, the struggle of tribal literature continues even today. Even today tribal literature is facing many problems and challenges. The main reason for this is the tribal society, the unfamiliarity and neglectful attitude of the society outside life. Tribal literature can be an important means of communicating with the tribal society, provided it is properly evaluated, for this it is essential to have an understanding of its basic elements. It is necessary to have proper concepts and parameters of tribal literature.
Abstract in Hindi Language:
साहित्य समाज का नव सृजन करता है। समाज को नयी दशा व दिशा प्रदान करता है। बीसवीं सदी के अंत में भारत में नए सामाजिक आंदोलन दृष्टिगत हुए। दलितों, स्त्रियों, आदिवासियों व जनजातीय समुदायों ने नई एकजुटता के माध्यम से अपने प्रति शोषण का विरोध किया और संपूर्ण समुदाय की मुक्ति हेतु सामूहिक अभियान चलाया। सामाजिक राजनीतिक आंदोलन के साथ-साथ साहित्यिक आंदोलन भी इस अभियान का मुख्य हिस्सा था। दलित विमर्श और स्त्री विमर्श इसी का परिणाम है। आज़ादी के पश्चात् प्रकाश में आए अस्मितावादी विमर्शों में दलित विमर्श एवं स्त्री विमर्श के बाद सबसे नया विमर्श आदिवासी विमर्श है। अब आदिवासी चेतना से युक्त आदिवासी साहित्य हिंदी साहित्य पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। दशकों के संघर्ष और प्रतिरोध के पश्चात् आज आदिवासी साहित्य को स्वायत्त विषय के रूप में केन्द्रीय परिधि में लाया जा रहा है, आदिवासी समाज व साहित्य पर निरन्तर पर चर्चा की जा रही है। किंतु आदिवासी समाज की तरह आदिवासी साहित्य का संघर्ष आज भी जारी है। आज भी आदिवासी साहित्य अनेक समस्याओं एवं चुनौतियों से जूझ रहा है। इसका प्रमुख कारण आदिवासी समाज, जीवन से बाहरी समाज का अपरिचय और उपेक्षापूर्ण रवैया है। आदिवासी समाज से संवाद करने का आदिवासी साहित्य महत्त्वपूर्ण ज़रिया हो सकता है, बशर्तें उसका सही मूल्यांकन किया जाये इस हेतु इसके बुनियादी तत्वों की समझ होना अपरिहार्य है। आदिवासी साहित्य की उचित धारणाएँ एवं मापदण्ड होने आवश्यक हैं।
Keywords: अस्मिता, प्रतिरोध, आदिवासी, साम्राज्यवाद, संघर्ष, रवैया।